शोक गीत:
-आचार्य संजीव 'सलिल'
(प्रसिद्ध कवि-कथाकार-प्रकाशक, स्व. डॉ. (प्रो.) दिनेश खरे, विभागाध्यक्ष सिविल इंजीनियरिंग, शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय जबलपुर, सचिव इंडियन जियोटेक्नीकल सोसायटी जबलपुर चैप्टर के असामयिक निधन पर )
नर नहीं,
नर-रत्न थे तुम,
समय कीमत
कर न पाया...
***
विरल थी
प्रतिभा तुम्हारी.
ज्ञान के थे
तुम पुजारी.
समस्याएँ
बूझते थे.
रूढियों से
जूझते थे.
देव ने
क्षमताएँ अनुपम
देख क्या
असमय बुलाया?...
***
नाथ थे तुम
'निशा' के पर
शशि नहीं,
'दिनेश' भास्वर.
कोशिशों में
गूँजता था
लग्न-निष्ठा
वेणु का स्वर.
यांत्रिकी-साहित्य-सेवा
दिग्-दिगन्तों
यश कमाया...
***
''शीघ्र आऊंगा''
गए-कह.
कहो तो,
हो तुम कहाँ रह?
तुम्हारे बिन
ह्रदय रोता
नयन से
आँसू रहे बह.
दूर 'अतिमा' से हुए-
'कौसुन्न' को भी
है भुलाया...
***
प्राण थे
'दिनमान' के तुम.
'विनय' के
अभिमान थे तुम.
'सुशीला' की
मृदुल ममता,
स्वप्न थे
अरमान थे तुम.
दिखाए-
सपने सलोने
कहाँ जाकर,
क्यों भुलाया?...
***
सीख कुछ
तुमसे सकें हम.
बाँट पायें ख़ुशी,
सह गम.
ज्ञान दें,
नव पीढियों को.
शान दें
कुछ सीढियों को.
देव से
जो जन्म पाया,
दीप बन
सार्थक बनाया.
***
नर नहीं,
नर-रत्न थे तुम,
'सलिल' कीमत
कर न पाया...
***
ताज़ा प्रविष्ठियों की सूचना
Categories
- अंगरेजी (1)
- अतीत (1)
- अदब. (1)
- अमरकंटक (1)
- अमरीकी (1)
- आज (1)
- एक ग़ज़ल: मनु बेतखल्लुस (1)
- एक्य (1)
- कुण्डली: टिप्पणी महिमा - सलिल (1)
- क्रन्तिकारी (1)
- ग़ज़ल: मनु बेतखल्लुस (2)
- गीत (1)
- गोंड (1)
- चंद्रशेखाए आजाद (1)
- चिमनी (1)
- चौपाल (1)
- जनतंत्री (1)
- जबलपुर (2)
- जिंदगी (1)
- दशरथ (1)
- दिल्ली (2)
- दीप (1)
- दुश्मन (2)
- देश (1)
- दोहे: आचार्य संजीव 'सलिल' (1)
- नज़र (3)
- नर्मदा (1)
- नवगीत (1)
- नवगीत: आचार्य संजीव 'सलिल' (1)
- निगाह (3)
- नूर (2)
- नेह (1)
- पनघट (1)
- परमात्मा (1)
- पारस मिश्र (1)
- प्यार (1)
- प्रो. दिनेश खरे (1)
- भजन:मिथिला में सजी बरात-स्व. शान्तिदेवी (1)
- भारत (2)
- भावी (1)
- भास्कर (1)
- भील (1)
- भोजन (1)
- भ्रमर (1)
- मंडला (1)
- मदिरा (1)
- मातृ नर्मदे: गोविंदप्रसाद तिवारी 'देव' (1)
- मौत (1)
- राज (1)
- राम (1)
- रौशनी (2)
- लखन (1)
- विन्ध्य. (1)
- शंकर (1)
- शत्रुघ्न (1)
- शहडोल (1)
- शहीद (1)
- शिव (1)
- शोक गीत (1)
- शोर (1)
- शोले (1)
- संजीव 'सलिल' (2)
- सलिल (1)
- सलिल २७ जून (1)
- सलिल २८ जून (1)
- सवाल (2)
- साजन (1)
- साधना (1)
- सिन्दूर (1)
- हँसिया (1)
- acharya sanjiv 'salil. (1)
- acharya sanjiv 'salil' (6)
- acharya sanjiv verma 'salil' (13)
- anugeet chhand (1)
- chhand (11)
- contemporary hindi poetry (3)
- diwali (1)
- doha (3)
- dwipadee (1)
- father's day (1)
- geet (4)
- geeta chhand (1)
- geetika chhand (1)
- hindi chand (1)
- hindi chhand (1)
- jabalpur. (1)
- jhulna chhand (1)
- kamroop chhand (1)
- lakshami (1)
- mdnag chhand (1)
- nav varsh (1)
- navgeet (4)
- naya saal (1)
- new year (1)
- pitra divas (1)
- pro. satya sahay shrivastav (1)
- saman chhand (1)
- samyik hindi kavita (6)
- sanjiv 'salil' (1)
- sawai chhand (1)
- shankar chhand (1)
- shriddhanjali (1)
- shuddhga chhand (1)
- smriti geet (1)
- stotra (1)
- tribhangi chhand (1)
- vidhata chhand (1)
- vishnupad chhand (1)
Blog Archive
10:05 am
9:34 pm
अमर शहीद चन्द्र शेखर आजाद जयंती पर विशेष रचना
आचार्य संजीव 'सलिल'
तुम
गुलाम देश में
आजाद हो जिए
और हम
आजाद देश में
गुलाम हैं....
तुम निडर थे
हम डरे हैं,
अपने भाई से.
समर्पित तुम,
दूर हैं हम
अपनी माई से.
साल भर
भूले तुम्हें पर
एक दिन 'सलिल'
सर झुकाए बन गए
विनत सलाम हैं...
तुम वचन औ'
कर्म को कर
एक थे जिए.
हमने घूँट
जन्म से ही
भेद के पिए.
बात या
बेबात भी
आपस में
नित लड़े.
एकता?
माँ की कसम
हमको हराम है...
तुम
गुलाम देश में
आजाद हो जिए
और हम
आजाद देश में
गुलाम हैं....
***************
लेबल: एक्य, क्रन्तिकारी, चंद्रशेखाए आजाद, देश, भारत, शहीद, सलिल
सदस्यता लें
संदेश (Atom)