ॐ रुद्रतनया नर्मदे, शतशः समर्पित वन्दना।
हे देव वन्दित, धरा-मंडित , भू तरंगित वन्दना॥
पयामृत धारामयी हो, ओ तरल तरंगना।
मीन, कच्छप मकर विचरें, नीर तीरे रंजना॥
कल-कल करती निनाद, उछल-कूद भँवर जाल।
दिव्य-रम्य शीतालाप, सत्य-शिवम् तिलक भाल॥
कोटि-कोटि तीर्थराज, कण-कण शिव जी विराज।
देव-दनुज नर बसते, तट पर तेरे स्वकाम।
मोदमयी अठखेलियाँ, नवल धवलित लहरियाँ।
अमरकंटकी कली, भारती चली किलकारियाँ॥
ओ! विन्ध्यवासिनी, अति उत्तंग रंजनी।
अटल, अचल, रागिनी, स्वयं शिवा-त्यागिनी॥
पाप-तापहारिणी, दिग्-दिगंत पालिनी।
शाश्वत मनभावनी, दूर दृष्टि गामिनी॥
पर्वत, गुह, वन, कछार, पथराया वन-पठार।
भील, गोंड, शिव, सांवर, ब्रम्हज्ञानी वा नागर।
सुर-नर-मुनियों की मीत, वनचर विचरें सप्रीत।
उच्च श्रृंग शाल-ताल, मुखरित वन लोकगीत॥
महामहिम तन प्रभाव, तीन लोक दर्शना।
धन-जन पालन स्वभाव, माता गिरी नंदना॥
निर्मल जल प्राण सोम, सार तोय वर्षिणी।
साधक मन सदा रटत, भक्ति कर्म- मोक्षिणी॥
ध्यान धरूँ, सदा जपूँ, मंगल कर वर्मदे।
मानस सतत विराज, देवि मातृ नर्मदे!!
*******************************************
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें